देश की आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए पूर्व सैनिकों ने किया बैठक का आयोजन

0
भारतीय सेना के जांबाज पूर्व सैनिकों  गौरव सैनानी संगठन ने तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की आयोजितः गौरव सैनानी संगठन ने देश की आजादी के 75 वें वर्ष में जब देश इसे अमृत महोत्सव के रूप में पूरे भारत मे मना रहा है तो देश के लिए अपनी जवानी समर्पित करने वाले वीर सैनिक इस पावन अमृत महोत्सव में आयोजित तिरंगा जो कि देश के गौरव का प्रतीक है तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं, देवीरोड़ स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में  13 से 15 अगस्त देश के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर तक विशाल तिरंगा यात्रा का
 आयोजन में गौरव सैनानी संगठन भी बढ़-चढ़ कर   भाग लेंगे , इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल राजेन्द्र बड़थ्वाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्होनें आज भारत को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित कर भारत का मान सम्मान विश्व पटल पर स्थापित किया है उनके आवाहन को सफल बनाने में पूर्व सैनिक अग्रिम रहेंगे ,भारतीय सैन्य सेवा परिषद के प्रांतीय महामंत्री कैप्टन सी•पी• डोबरियाल ने कहा कि देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमें देश के लिए बलिदान देने की प्रेरणा देता है और जब हमारा राष्ट्रीय ध्वज लहराता हुआ नजर आता है हर एक सैनिक का मन आह्लादित होता है आनंद से सरावोर हो जाता है,वहीं आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैप्टन श्रीकांत नौगांई ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश के स्वाभिमान का प्रतीक है और तिरंगा यात्रा प्रत्येक देशवासी के मन में अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम अपने राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति स्वाभिमान की भावना को बलवती बनाने मे महति भूमिका निभाने का कार्य करेगा, वहीं कैप्टन श्यामा प्रसाद  ने कहा कि देश जब अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो आज प्रत्येक भारतीय नागरिक इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना कर स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहा है हमारा राष्ट्रीय ध्व्ज तिरंगा हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। इस अवसर पर कैप्टन दिवाकर लखेड़ा ने भी राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये, सूबेदार गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने भी अपने ओजस्वी भाषण देकर बैठक में उपश्थित लोगों को देशभक्ति की भावना से जुड़े प्रसंग सुनाकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया  तिरंगा यात्रा अभियान के जिला सह सयोंजक हरि सिंह पुण्डीर ने कहा कि तिरंगा पूरे देश का स्वाभिमान है तथा यह प्रत्येक देशवासी में देश प्रेम और राष्ट्रीय स्वाभिमान को प्रेरित करता है , आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रत्येक देशवासी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनानें मे जुटा है और लगभग 25 करोड़ घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन बान शान से फहराया जायेगा।  सूबेदार प्रमोद रावत सहित कई गौरव सैनानी उपश्थित थे    ,आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल राजेन्द्र बड़थ्वाल थे तो विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम बल्लभ धस्माना थे।इस अवसर पर अलग खबर न्यूज वेब पोर्टल को अलग से दिये एक बयान में भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कहा कि जब पूरा देश अपनी आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है तो देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व सैनिकों में तो एक स्वतः स्फूर्त उत्साह है तथा हर पूर्व सैनिक आजादी के अमृत महोत्सव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुड़ गया है तथा इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भी यही था कि 13 से 15 अगस्त तक निकलने वाली तिरंगा यात्रा में गौरव सैनानी बढ़-चढ़ कर शामिल हों , कैप्टन धस्माना ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रत्येक भारतीय नागरिक के स्वाभिन, देशप्रेम का प्रतीक है और देशभर में आयोजित हो रही तिरंगा यात्रा ने देश के सभी प्रान्तों को और सभी नागरिकों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है-। अलग खबर के लिए अजय तिवाड़ी।।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top