ऑपरेशन मुक्ति: भिक्षा नही शिक्षा दें

0


 *ऑपरेशन मुक्ति: भिक्षा नहीं, शिक्षा दें*




*ऑपरेशन मुक्ति: भिक्षा नहीं, शिक्षा दें के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा आमजन को किया गया जागरूक*


 पुलिस महानिदेशक , उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल * यशवन्त सिंह चौहान* के आदेशानुसार बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की द्वितीय चरण (Awareness/ enforcement period) के क्रम में आज दिनांक 20.08.2022 को *क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सेनी* के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा *झण्डाचौक कोटद्वार* में आमजन को *बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम एवं मानव तस्करी के बारे में जानकारी देकर जागरूक* किया गया। साथ ही बच्चों से *बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति ना करवाकर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर* करने तथा अपने आस-पास *बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम जानकारी* मिलने पर *जिम्मेदार नागरिक की भूमिका* निभाते हुए पुलिस के आपातकालीन नम्बर *डायल-112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित* किया गया। बाल भिक्षावृत्ति/बाल श्रम से सम्बन्धित जागरूकता अभियान की कार्यवाही अग्रेतर जारी रहेगा

*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top