*पुलिस ने गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*
दिनांक 20.08.2022 को वादी *श्री उलफत पुत्र चन्द्रपाल* निवासी विकासनगर गाडीघाट,कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना कोटद्वार पर शिकायती प्रर्थना पत्र दिया कि *उनकी पुत्री घर से बिना बताये कही चली* गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर *गुमशुदगी क्रमांक 33/2022 दर्ज* किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा उक्त गुमशुदा की *तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द* करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार *श्री शेखर चन्द्र सुयाल* के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा *अथक प्रयास एव सुरागरसी पतारसी* करते हुए दिनांक 22.08.2022 को *कलकत्ता से सकुशल बरामद* कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीमः-*
• महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा
• आरक्षी योगेन्द्र भण्डारी
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
*Facebook Account*- Ssppauri
*Facebook Page*- Pauri Garhwal Police
*Instagram Account*- pauri_garhwal_police
*Twitter Account*- @ssppauri
*YouTube*- Pauri Garhwal Police

