कोटद्वारः संगम वैडिंग प्वांइट में भव्य समारोह मे आयोजित हुआ तीज महोत्सव- सनातन भारत का भौगोलिक क्षेत्र जितना विस्तारित है उतना ही व्यापक है हमारी संस्कृति पर्व और रीति रिवाज ऋतु परिवर्तन के साथ साथ पर्व और और उत्सव आरम्भ हो जाते हैं ।गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार मे भी तीज के पावन अवसर पर बालासौड़ स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में तीज महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें आयोजक थे सविता खंडूरी तथा अनीता आर्य तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन अल्का बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे हंस फाउंडेशन के उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व प्रधानाचार्य विजय लखेड़ा और भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना जी, इस अवसर पर एक से बढकर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जिसमें डांस प्रतियोगिता में शामिल सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य शैली का प्रदर्शन किया लेकिन हर प्रतियोगिता मे किसी एक को तो विजयी घोषित करना होता ही है , डांस प्रतियोगिता मे शिवांगी जोशी विजेता घोषित की गई,।
आयोजित तीज महोत्सव में आयोजित एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया, इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपश्थति दर्ज कराई, अलग खबर डाॅट काम से बात करते हुए भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है तथा समय के साथ साथ हमें अपनी नई पीढ़ियों को वे संस्कार सौंपने हैं और हमारे पर्व और उत्सव यह अवसर होते हैं कि आखिर इन उत्सवों और पर्वों का हमारे जीवन में उल्लास और रंग भरना ही तो महत्वपूर्ण है उन्होनें आयोजकों तथा कार्यक्रम में उपश्थित सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को तीज महोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी।





