पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

0

 


*पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को सकुशल बरामद कर, किया परिजनों के सुपुर्द*


आज दिनांक 26.08.2022 को *श्रीमती पूनम पत्नी सुशील कुमार* निवासी गिवाई स्रोत नई बस्ती कोटद्वार ने *फोन के माध्यम से थाना कोटद्वार पर सूचना* दी कि उनकी *नाबालिक पुत्री घर से बिताये कहीं चली गयी* है, काफी ढ़ूँढ खोज करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया कि  बालिका *बोल नही सकती और मानसिक रूप से अस्वस्थ* है। उक्त सूचना पर थाना कार्यालय में नियुक्त कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त बालिका की *तलाश हेतु रात्रि ड्यूटी* पर नियुक्त कर्मियों को सूचना दी गयी।  तत्पश्चात *कोड़िया बैरियर* पर नियुक्त कर्मियों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर *गहनता से चैकिंग* की गयी तो उक्त बालिका, जो कौड़िया से नजीबाबाद जा रही थी को कौड़िया बैरियर पर *सकुशल बरामद कर उक्त नाबालिक के माता पिता के सुपुर्द* किया गया।


*पुलिस टीमः-*

➡️ आरक्षी शूरवीर सिंह

➡️ आरक्षी सुनील चौहान

➡️ आरक्षी रमेश राणा


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

*Facebook Account*- Ssppauri 

*Facebook Page*- Pauri Garhwal Police

*Instagram Account*- pauri_garhwal_police

*Twitter Account*- @ssppauri

*YouTube*- Pauri Garhwal Police

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top