अपनी अदभुत हास्यकला का महारथी जो हर दुखी परेशान चेहरे पर अपने व्यंग के प्रसंगों से हास्य लहरियों को बिखेर देता है , हर गम्भीर भाव भंगिमा वाले चेहरे को भी हंसाने खिलखिलाने को मजबूर कर देता है आज स्वंय वेंटीलेटर पर कृत्रिम रूप से या यूं कहें जीवन रक्षक प्रणालियों के सहारे है , दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव सच में सीरियस हालात में है आज उनका हर चाहने वाला भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है कि उनकी यह स्थति उनके एक हास्य नाटक की तरह हो और राजू एकदम से खड़े होकर कहें कैंसी रही भइया हम तो मजाक कर रहे थे,
लेकिन इस बार राजू मजाक नही कर रहे कोई हास्य व्यंग का अभिनय नही कर रहे , यह बिल्कुल सच है राजू सच में सीरियस है , दिल्ली के ख्याति प्राप्त अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में राजू श्रीवास्तव वेंटीलेटर के सहारे हैं और वहां लगभग ग्यारह विशेषज्ञ डाॅक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं , डाॅक्टरों का कहना है कि चमत्कार भी इसी दुनिया में होते हैं और शायद एक चमत्कार यहां भी हो जाये और देश दुनिया खासकर हिंदी भाषी लोगों मे अपने मसखरे व्यंग रचनाओं से हंसी से लोटपोट कर देने वाले राजू श्रीवास्तव वेंटीलेटर से बाहर आ जायें और देशवासियों को अपना वह गजोधर भइया फिर उसी अल्हड़ पने में हंसाने को उनके सामने नजर आ जाये देशभर में राजू श्रीवास्तव के प्रशंसकों की प्रार्थनायें ईश्वर से लगातार जारी हैं।
राजू श्रीवास्तव की कामेडी उनके हास्य प्रसंग आम आदमी से जुड़े होते थे जिसके चलते वै बेहद लोकप्रिय भी थे राजनीति में लालू प्रसाद यादव उनके सबसे प्रमुख चरित्र होते थे जिनके ऊपर वे कई तरह के व्यंग सुनाते थे स्वंय लालू प्रसाद यादव भी उनके व्यंगो को सुनकर खुद को ठहाके लगाने से रोक नही पाते थे उनके स्टेज शो में दर्शन उनके प्रसिद्ध गजोधर भइया वाले व्यंग प्रसंग सुनाने की मांग करते थे।
बताया गया कि जिम में अभ्यास करते समय उनको दिल का दौरा पड़ा और वे जिम से सीधे गंभीर अवस्था मे अस्पताल पंहुच गये तथा तब से उनका स्वास्थ्य इसी तरह जीवन रक्षक उपकरणों पर चल रहा है।
यहां हमें यह घटना एई सीख भी देती है कि चालीस की उम्र पार करने के बाद जवान रहने या जवान दिखने की लालसा में ढल रहे जीवन के साथ अधिक प्रयोग ना करें प्रकृति तो अपना काम करेगी बिना रुके चाहे आप कितना जिम में पसीना बहा लें बढ़ती उम्र को रोक नही सकते व्यायाम अपनी उम्र को देखकर करें अधिक फिट रहने या दिखने की लालसा में अधिक व्यायाम आपके लिए घातक भी हो सकता है और हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के साथ घटी यह दुर्घटना हमें यही सीख देती है कि बढ़ती या ढलती उम्र प्रकृति का नियम है और प्रकृति के खिलाफ ना जाकर उसका दो कदम आगे जाकर स्वागत करें क्योंकि हमारे लाख चाहने के बावजूद वह रुकेगी नही (अजय तिवाड़ी)

