*उपवा (UPWWA) के तहत पौड़ी पुलिस परिवार की महिलाओं की मेंहदी प्रतियोगिता का किया
गया आयोजन*
*Uttarakhand Police Wifes welfare association (UPWWA) की अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक* की प्रेरणा से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की धर्मपत्नी *श्रीमती प्रियंका चौहान* एवं नोडल अधिकारी उपवा अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती मनीषा जोशी* के पर्यवेक्षण में महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से रिर्जव पुलिस लाईन पौड़ी परिसर में तीज त्यौहार के अवसर पर *पुलिस परिवार की महिलाओं की मेंहदी प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा *बढ़-चढ़कर प्रतिभाग* करते हुये *विभिन्न आकर्षित मेंहदी लगवाई* गयी। उपवा पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की *महिलाओं की प्रतिभा बढ़ाने/ आत्मनिर्भर व स्वरोजगार* से जोड़ने हेतु *लगातार प्रयास* किये जा रहे हैं।
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/


