अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा हे0न0ब0ग0वि0वि0 श्रीनगर के ACL में जागरूकता कार्यक्रम

0



*


*


*“Uttarakhand Police App” के सम्बन्ध में दी गयी विस्तृत जानकारी* 


आज दिनांक 31.08.2022 को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन *श्री विभव सैनी* द्वारा हे0न0ब0ग0वि0वि0 श्रीनगर के ACL हॉल में *स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं* को “Uttarakhand Police App”  की उपयोगिता एवं सम्बन्धितों की समस्याओं के निराकरण की विस्तृत जानकारी दी गयीः-


➡️ सर्वप्रथम जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी *गणमान्य व्यक्तियों* को “Uttarakhand Police App”  की *उपयोगिता के बारे में जानकारी* देकर बताया कि *जनता की सुविधा को देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने “Uttarakhand Police App” तैयार* किया है। 


➡️ “Uttarakhand Police App” में आम-जनता को *एक SOS बटन* के माध्यम से *आपातकालीन नम्बर 112* पर तत्काल अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। 


➡️ “Uttarakhand Police App” के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चाहे *मकान मलिक हो या किराएदार* अपने मोबाइल से ही *किरायेदार/घरेलू नौकर/कर्मचारी सत्यापन* आवेदन को सरल तरीके से मात्र अपनी *आईडी, फोटो व संबंधित जानकारी के साथ ऑन लाइन आवेदन* कर पुलिस को भेज सकते हैं।


➡️ “Uttarakhand Police App” के माध्यम से अब *आम जन नागरिक वेब पोर्टल (नागरिक पोर्टल)* या मोबाइल फोन का उपयोग कर अपने *चोरी हुये वाहनों/गुमशुदा दस्तावेजों आदि की ऑनलाइन रिपोर्ट* e-FIR उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जनपद से घर बैठे ही करा सकते हैं।


➡️ महिलाओं की सुरक्षा के लिए *गौरा शक्ति, यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी के लिए ट्रैफिक आई,* चारधाम और *पर्यटन से संबंधित जानकारी के लिए मेरी यात्रा,* नशे से बचाव व उससे संबंधित जानकारी के लिए *DRUG ABUSE AWARENESS* को भी इसमें जोड़ा गया है। जिस पर सम्बन्धित व्यक्ति अपने से सम्बन्धित समस्या/शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


➡️ महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर, *सोशल मीडिया, सुविधा, वरिष्ठ नागरिक सुविधा* आदि शामिल किए गए हैं जिन पर व्यक्ति कॉल करके या शिकायत को ऑनलाईन दर्ज कर सकते हैं।


➡️ अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी द्वारा उपरोक्त *सभी बिन्दुओं पर एप्प में दर्शित सम्बन्धित शिकायतों* को अपलोड़ करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। 


➡️ जागरूकता कार्यकम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं आदि द्वारा *उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये “Uttarakhand Police App” की सराहना* कर बताया कि भविष्य में यह एप *आमजन के लिये बहुत उपयोगी* साबित होगा।


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top