कोटद्वारः नगर निगम के वार्डों में सफाई की व्यवस्था बिगड़ने के चलते पार्षदों ने नगर आयुक्त से की शिकायत- कोटद्वार नगर निगम के कई वार्डों में सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है तथा इससे कई संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है यह आरोप नगर निगम के चुने हुये पार्षद लगा रहे हैं जिनकी जिम्मेदारी है कि उनके वार्डों मे बेहतर सफाई व्यवस्था नियमित रूप से हो लेकिन पार्षदों का आरोप है कि उनके क्षेत्रों में नगर निगम के माध्यम से होने वाली सफाई नियमित नही हो रही है।आज नगर निगम कोटद्वार के पार्षद इसको लेकर गुस्से मे दिखाई दिये तथा उन्होनें नगर निगम के आयुक्त के• एस• नेगी से इसको लेकर शिकायत की पार्षदों ने नगर निगम के सफाई निरीक्षक तथा वार्डों मे तैनात सुपरवाइजर को इसको लेकर जिम्मेदार बताया। नगर निगम पार्षदों ने कहा कि उन्होने इसके लेकर बार बार मौखिक शिकायत भी की लेकिन चुने गये जनप्रतिनिधियों की शिकायतों की लगातार अनदेखी हो रही है ।नगर निगम पार्षद अनिल नेगी डब्बू, पार्षद प्रवेन्द्र रावत, नईम अहमद? कुलदीप कम्बोज, गीता नेगी, विजेता, आशा चौहान , अनिल रावत , बीना नेगी ने नगर आयुक्त से मिलकर बताया कि उनके वार्डों मे ना तो नियमित सफाई हो रही है और ना ही कीटनाशक पदार्थों यथा ब्लीचिंग पाउडर और मच्छरों के नियंत्रण के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव हो रहा है।पार्षदों की मानें तो नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि पार्षदों की लचर सफाई व्यवस्था और कीटनाशक पदार्थों के उपयोग को लेकर आश्वासन दिया गया है कि इसको लेकर प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में गंदगी फैलने और नियमित सफाई ना होने के पार्षदों के आरोपों को लेकर नगर निगम प्रशासन का इसके कारणों को लेकर रुख अभी सामने नही आया है कि आखिर इसके लिए क्या परस्थितियां जिम्मेदार हैं।
कोटद्वार नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई ना होने का आरोप लगाते हुये पार्षदों ने नगर आयुक्त से मिलकर की शिकायत
सितंबर 01, 2022
0
अन्य ऐप में शेयर करें


