जनपद पुलिस द्वारा हे0न0ब0ग0वि0वि0 श्रीनगर के ACL हॉल में किया गया “नशामुक्त” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त राजपत्रित/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 31.08.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक *श्री शेखर चन्द्र सुयाल*, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनर श्री श्यम दत्त नौटियाल एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी द्वारा *हे0न0ब0ग0वि0वि0 श्रीनगर के ACL हॉल* में किया गया “नशामुक्त” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनः-
➡️ नशा निवारण संवाद/काउन्सलिंग कार्यक्रम में उपस्थित सभी को *नुक्कड नाटक* माध्यम से नशीले पदार्थो के बारे में जानकारी देकर उनके *दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी जागरूक* किया गया।
➡️ युवाओं में बढ़ रही *नशे की प्रवृत्ति व नशे के व्यापार पर प्रभावी अंकुश* लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे *अभियान के सम्बन्ध में अवगत* कराते हुए नशे के *दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बताया* गया।
➡️ अनेक युवा जो नशे में किसी *कारणवश धंस* जाते हैं और फिर उस *नशे की पूर्ति* के लिए कोई भी *आपराधिक वारदात* करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व *अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने* होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।
➡️ नशा एक *सामाजिक बुराई* है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस *अभिशाप को जड़ से खत्म* कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं *अपराध का भी मुख्य कारण* है।
➡️ छात्र देश का भविष्य है *स्वंय जागरूक होने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक* करना आपकी एक जिम्मेदारी है।
➡️ पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे *“नशा मुक्त जनपद पौड़ी” अभियान की सराहना* करते हुये अपना पूर्ण *सहयोग दिए जाने के सम्बन्ध में सहमति व्यक्त* की गई।
➡️ नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान *कुछ छात्र छात्राओ द्वारा नशे से सम्बन्धित प्रश्न* पूछे गये गएl
➡️ जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी से सहयोग दिये जाने का आग्रह किया गया
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police


