जनपद पुलिस द्वारा वर्ष-2022 के विगत 07 माह में साईबर ठगी हुए 50 व्यक्तियों के खातों में लौटाई रु0 43,40,024/- की धनराशि

0

जनपद पुलिस द्वारा वर्ष-2022 के विगत 07 माह में साईबर ठगी हुए 50 व्यक्तियों के खातों में लौटाई रु0 43,40,024/- की धनराशि

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । साईबर सैल पौड़ी गढ़वाल में वर्ष-2022 में विगत 06 माह में साईबर ठगी के शिकार हुये 50 व्यक्तियों के खातों में साईबर सेल पौड़ी गढ़वाल द्वारा कुल रू0 43,40,024/- रुपये की धनराशि लौटाई गयी। साथ ही जनपद में इस अवधि में आईटी एक्ट के 09 अभियोग पंजीकृत हुये है। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है, सूचना पर जनपद साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य सफलता भी प्राप्त की जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार जागरुक किया जा रहा है।

*निवेदनः-*

आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।

किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।

 अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। 

जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। 

यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल 1930 कॉल करें या साईबर सैल पौड़ी मो0न0- 9837590623, 9410132117, 8077511415, 9760128643 पर या अपने निकटतम थाने पर सूचना दें।



*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः*-

Facebook Account- *ssppauri* 

Facebook Page- *Pauri Garhwal Police*

Instagram Account- *pauri_garhwal_police*

Twitter Account- *@ssppauri*

YouTube- *Pauri Garhwal Police*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top