नगर निगम पार्षदों और कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा- कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों और कर्मचारियों ने आजादी के 75 वें वर्ष में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज कोटद्वार नगर के मुख्य मार्गो पर हाथ में देश की आन ,बान ,और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए जुलूस निकाला आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद और कर्मचारी जोशो- खरोश से लवरेज नजर आये तथा भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुए नगर के हिर्दय स्थल कहलाने वाले झण्डाचौक, गोखले मार्ग, बीर बाला तीलू रौतेली चौक , गंगादत्त जोशी मार्ग से गैरेज रोड़ होते हुए कोटद्वार तहसील पंहुचे।
आयोजित रैली में बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी डब्बू , नजीबाबाद रोड़ से पार्षद प्रवेन्द्र रावत , विपिन डोबरियाल , मोनू अग्रवाल , सुनील कुमार आदि शामिल थे।अलग खबर डाॅट काॅम वेब न्यूज चैनल को अलग से दिये एक साक्षात्कार मे बलभद्रपुर क्षेत्र से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है तथा देश का हर नागरिक आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने मे जुटा है तथा उत्साह के साथ इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा ले रहा है। ।।।।अलग खबर के लिए अजय तिवाड़ी की रिपोर्ट-।।।समाचार और विज्ञापन प्रकाशनार्थ हमें व्हट्स एप करें - 8445621357 पर।।।।



