नगर निगम पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने कबीना मंत्री सतपाल जी महाराज से मिलकर सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठाई- कोटद्वार नगर निगम के काशीरामपुर वार्ड संख्या -9 के अंतर्गत आने वाले प्रताप नगर , न्यू प्रताप नगर , शिवालिक नगर आदि मुहल्लों में बरसात के दिनों में रौद्ररूप धारण करने वाले पनियाली गदेरे से उक्त क्षेत्रों के लोगों के घरों को उफनती पनियाली गदरे के बरसाती पानी से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग प्रदेश के कबीना मंत्री सतपाल जी महाराज से की है।पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने कहा कि विगत वर्षों बरसात में इन क्षेत्रो में सुरक्षा दीवार के अभाव में पनियाली गदेरे का पानी लोगों के घरों मे घुस गया था जिसके चलते उनका काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ था अतः व्यापक जनहित में पनियाली गदेरे पर प्रताप नगर , न्यू प्रताप नगर तथा शिवालिक नगर आदि क्षेत्रों के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण की जानी चाहिए अलग खबर डाट काॅम।।।
पार्षद पवेन्द्र रावत ने कबीना मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर वार्ड संख्या-9 के विभिन्न क्षेत्रों मे सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की
अगस्त 28, 2022
0
अन्य ऐप में शेयर करें



