ऑपरेशन मुक्ति - भिक्षा नही शिक्षा दें

0

 *"ऑपरेशन मुक्ति"- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें


*Support to educate a child*


*"ऑपरेशन मुक्ति"- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ली गयी ऑपरेशन मुक्ति टीम की मीटिंग* 


*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार* की पहल पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढवाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान* निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी श्री वैभव सैनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक श्री राजनेद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में *02 माह लिए प्रदेश स्तर* पर चलाए जा  *"ऑपरेशन मुक्ति"* इस अभियान की थीम *"भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व " support to educate a chaild"* है।


➡️ वर्तमान में "ऑपरेशन मुक्ति" के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऐसे *शिक्षा से वंचित बालकों को चिन्हित* एवं उन बालकों के *माता- पिता, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूल/कॉलेजों* के अध्यापक एवं विधार्थियों को *शिक्षा से वंचित बालकों का सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित* किया जा रहा है, जो बालक या तो भीख मांग रहे है या पढ़ाई छोड़कर अन्य कोई काम कर रहे है।


➡️ इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार *श्री शेखर चन्द्र सुयाल* द्वारा ऑपरेशन मुक्ति पौड़ी टीम की *मीटिंग ली* गई। जिसमें महोदय द्वारा बताया कि "ऑपरेशन मुक्ति" अभियान को पुलिस मुख्यालय स्तर से वर्ष 2019 में प्रारंभ किया गया था। जिसका उदेश्य *आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति* के मार्ग से हटाकर *शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित* करना है। भिक्षावृत्ति एवं *बाल श्रम में लिफ्त बच्चों* को हम कैसे इस कार्य से निकालकर *शिक्षा की ओर ले जा सकते* हैं, के सम्बन्ध में अपने *पुराने अनुभव साझा* कर बताया कि *मार्गदर्शन अच्छा हो तो काम करने में तो आसानी* होती है साथ ही *कम समय में परिणाम भी अच्छा* ही आता है। 


➡️ क्षेत्राधिकार ऑपरेशन, *श्री विभव सैनी* के द्वारा बताया गया कि पूरी *टीम को समय प्रबन्ध के हिसाब से काम* करना है और काम करने से पहले उसकी *रूपरेखा तैयार कर* काम किया जाए तो उसके *बेहतर परिणाम* आते है। 


➡️ प्रभारी निरीक्षक *श्री राजेंद्र सिंह खोलिया* के द्वारा बताया कि यदि *टीम भावना से कोई भी काम किया जाए तो असंभव* काम को भी *आसान और संभव* बनाया जा सकता है।


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top