क्योंकि आज रविवार के चलते अवकाश भी था तो समय का सही उपयोग भी हो सका और युवाओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर कहीं ना कहीं एक आत्मीय सन्तोष भी इस से मिला है।इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय पाल सिंह रावत के साथ उपाध्यक्ष करुणेश कुकरेती, सचिव श्री चन्द्रशेखर,और सोसाइटी के सदस्यों मे श्री योगेश, राकेश भट्ट और गणेश ध्यानी जी सहित सोसाइटी के सदस्यों का योगदान रहा।
कोटद्वारः पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी ने किया अगिनवीरों के लिए भण्डारें का आयोजन
अगस्त 28, 2022
0
क्योंकि आज रविवार के चलते अवकाश भी था तो समय का सही उपयोग भी हो सका और युवाओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर कहीं ना कहीं एक आत्मीय सन्तोष भी इस से मिला है।इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय पाल सिंह रावत के साथ उपाध्यक्ष करुणेश कुकरेती, सचिव श्री चन्द्रशेखर,और सोसाइटी के सदस्यों मे श्री योगेश, राकेश भट्ट और गणेश ध्यानी जी सहित सोसाइटी के सदस्यों का योगदान रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


