*गुमशुदा बालिका को AHTU कोटद्वार ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय यशवन्त सिंह चौहान* जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा समस्त थाना/एएचटीयू प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्त्रर्गत *गुमशुदाओं की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द* करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार *श्री शेखर चन्द्र सुयाल* के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में एएचटीयू कोटद्वार को *दिनांक 27.08.2022 को देवी मंदिर* कोटद्वार के पास *एक बालिका उम्र लगभग 18 वर्ष जो लावारिस हालत में घूमती* दिखाई दी। एएचटीयू द्वारा *सुरक्षा की दृष्टि* से उसे एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार कार्यालय लाया गया। जिसे *अपनेपन का एहसास* दिला कर पूछताछ की गई तो बालिका ने अपना *नाम निशु पुत्री राजेंद्र, निवासी ग्राम मायापुरी*, थाना नागला, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। बालिका द्वारा अपने *मामा का मोबाइल नंबर* दिया गया। तत्पश्चात एएचटीयू टीम द्वारा बालिका के मामा से बात कर बालिका की *माता-पिता का मोबाइल नंबर लेकर बालिका के संबंध में सूचना* दी गई। बालिका की माता द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री *दिनांक 27.08.2022 सुबह 4:00 बजे से घर से नाराज* होकर कहीं चली गई थी। जिसको उनके द्वारा *काफी तलाश किया गया परन्तु नही* मिली। जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा *थाना नागला में गुमशुदगी की सूचना* दी गई थी। तत्पश्चात एएचटीयू टीम द्वारा बालिका में माता पिता को *एएचटीयू कार्यालय बुलाकर उनकी काउन्सलिंग* कर उक्त बालिका को *सकुशल सुपुर्द* किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का *तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया वह धन्यवाद ज्ञापित* किया गया।
*पुलिस टीम:-*
➡️ प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह खोलिया
➡️ मुख्य आरक्षी प्रो0 योगेंद्र कुमार
➡️ आरक्षी 02 Ap मुकेश डोबरियाल
➡️ महिला आरक्षी 378Cp विद्या मेहता।
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

