कोटद्वार। कल बालाजी मंदिर कोटद्वार के योग साधकों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर रंगारंग प्रस्तुतियां बालाजी मंदिर परिसर में दी गई इस अवसर पर आजादी के गीत गाए गए. इस अवसर पर तेजस तुषार गरिमा गौरी दीपांशु राघव श्रेया रिया यक्ष तथा अन्य बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
विभिन्न सेवाओं में योग करने वाली योग साधकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन बालाजी मंदिर की प्रमुख योग शिक्षक डॉ समीक्षा मधवाल ने किया इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के मंडल प्रभारी अमित सजवान जिला प्रभारी दिनेश जुयाल वह किसान प्रभारी चंद्र किशोर अस्वाल युवा प्रभारी जितेंद्र काला पतंजलि योग समिति के विजय भाटिया बालाजी योग मंदिर योग कक्षा के संस्थापक सदस्य श्री गोपाल कृष्ण बर्थ वाल का सम्मान किया गया.
इस अवसर पर पुराने योग साधक सुषमा घनशाला रोशनी देवी राखी नौटियाल पिंकी पोखरियाल पार्वती देवी सुशीला देवी आदि उपस्थित थे।




