श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व से से पूर्व प्रातः किया गया पूजन कार्यक्रम का आयोजन

0


 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व से पूर्व प्रातः किया गया पूजन कार्यक्रम का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व* वर्ष 2022 के शुभ अवसर से पूर्व आज दिनांक 18.08.202 की प्रातः पुलिस लाइन पौड़ी *मन्दिर परिसर* में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा की गयी पूजा अर्चनाः- 


➡️ सर्वप्रथम महोदय द्वारा *सभी पुलिस परिवार* एवं जनता के व्यक्तियों को *जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं* दी गयी।


➡️ तत्पश्चात *विधि विधान एवं मंत्रोचारण* के साथ  महोदय द्वारा मौजूद पुलिस बल के साथ मन्दिर में *पूजा अर्चना, जलाभिषेक एवं हवन* किया गया।


➡️ महदोय द्वारा मन्दिर परिसर में बनी *झाकियों* एवं पुलिस लाइन पौड़ी में *सांय कालीन* होने वाले *रंगारंग भव्य प्रोग्राम हेतु बनाये गये मंच* का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


➡️तत्पश्चात पुलिस परिवार की महिलाओं एवं *स्थानीय पुरूष व महिलाओं* द्वारा भी मन्दिर परिसर में *पूजा अर्चना* की गयी। 


➡️ पूजा अर्चना में अपर पुलिस संचार श्री अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्री प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक श्री अनुराग कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुँसाई, आशु लिपिक श्री अमर सिंह राणा, पीआरओं श्री मुकेश गैरोला आदि मौजूद रहे।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*अपीलः-*

पुलिस लाईन पौड़ी में आज सांय 7.30 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति देकर सुन्दर कार्यक्रम आयोजित होने है। अतः आप अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त कार्यक्रम में अपना योगदान दें। 


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top