रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मोटाढ़ाग मे पौधारोपण किया गया जिसमे अशोका,नीम,चम्पा,जाखड़ व विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार वृक्ष लगाये गये ।
मोटाढ़ाक
स्थित आशियाना बगीचे मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब से जुडे सेवा निवृत्त डीएफओ धीरज धर बछुवाण के द्वारा किया गया। उन्होने वृक्षारोपण में तकनीकी गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर विचार रखें हैं, । उन्होने कहा कि बड़े और उद्देश्य पूर्ण पौधा चयन, खोदे गढ्ढे का साइज़ और वापस मिट्टी भरना, पौध की पालीथीन हटाना,पौधे के कालर को भूसतह के समानान्तर रखना,थावला बनाना आदि सभी क्रियाकलाप का प्रशिक्षण करवाने के बाद वृक्षारोपण करवाया जाता है, साथ ही सुरक्षित पशुओं के जैविक दबाव मुक्त स्थान और घेरबाड़ युक्त स्थानों पर रोपण करने पर बल दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाव, सचिव ऋषि ऐरन , कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , संयोजक अमितअग्रवाल , वाई पी गिलरा ने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर अशोका ,नीम,चम्पा ,जाखड़ व विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये ।
कार्यक्रम के संयोजक अमित अग्रवाल थे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,सचिव ऋषि ऐरन,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल,डा○ के एस नेगी, अमित अग्रवाल, गोपाल बंसल, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर,श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, दिनेश चन्द्र, नरेंद्र गोयल, , ,धीरजघर बछुवान , दीपक भाटिया, डा○ विजय मैठानी,भुवनेश कुंज,ज्योति स्वरूप उपाध्याय,अशोक अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल ,शिल्पी अग्रवाल इत्यादि रोटरी सदस्य उपस्थित थे ।



