जनपद की धुमाकोट पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परजनों के सुपुर्द

0

 



*जनपद क़ी धुमाकोट पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द* 


दिनांक 08.07.2022 को *एक स्थानीय निवासी धुमाकोट* ने थाना धुमाकोट पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि दिनांक 06.07.2022 को *उनकी पत्नी घर से बिना बताये कही चली* गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना धुमाकोट पर *गुमशुदगी क्रमाक 02/2022 पंजीकृत* किया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा गुमशुदा की तलाश कर *सकुशल बरामद* कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा *अथक प्रयास एव सुरागरसी पतारसी* करते हुये *दिनांक 30.07.2022 को गुमशुदा को देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द* किया गया। 


 *पुलिस टीम-:*

महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट

आरक्षी संजय

आरक्षी राजीव

आरक्षी हरीश (सीआईयू.)


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

*Facebook Account*-

 Ssppauri 

*Facebook Page*- Pauri Garhwal Police

*Instagram Account*- pauri_garhwal_police

*Twitter Account*- @ssppauri

*YouTube*- Pauri Garhwal Police

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top