गढ़वाली फिल्म थोकदार के निर्माता निर्देशक देवू रावत तथा फिल्म के कलाकारों ने नगर निगम के सभागार में की प्रेस वार्ता

0

 गढ़वाली फिल्म थोकदार की टीम ने नगर निगम सभागार में की प्रेस मीटिंग- गढ़वाली फिल्मों के ख्याति प्राप्त निर्माता निर्देशकों मे शुमार देवेन्द्र सिंह रावत ( देवू रावत) और उनकी टीम ने आज कोटद्वार नगर निगम के सभागार में प्रेस को फिल्म निर्माण उसके तकनीकी पक्ष के साथ ही पटकथा के शीर्षक थोकदार को लेकर पत्रकारों के सवालों के उत्तर दिये, देवू रावत गढ़वाली फिल्मों के निर्माण और उनके बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते हैं उन्होनें इस अवसर पर कहा कि उनकी यह गढ़वाली फिल्म हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आयेगी जिसमें गढ़वाल की सभ्यता , संस्कृति का समावेश तो है ही साथ में युवा वर्ग की पंसद के एक से बढ़कर एक गीत फिल्म मे शामिल है जो निश्चित रूप से गढ़वाल की संस्कृति से प्यार करने वालों को पसंद आयेंगे  , इस अवसर पर गढ़वाली फिल्मों मे स्थापित कलाकार पन्नू गुसांई ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में फिल्म देखने के लिए स्थानीय माॅल में पंहुचने का आवाहन किया उन्होने कहा कि निर्माता निर्देशक देवू रावत का फिल्म निर्माण का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि आज की युवा पीढ़ी अपनी गढ़वाली संस्कृति और सभ्यता को फिल्म के माध्यम से ही देखेगी तो निश्चित रूप से उसका अपने पूर्वजों की भूमि की और मोह बढ़ेगा और पहाड़ों में लोगों की आमद बढ़ेगी ,इस अवसर पर नगर निगम पार्षद प्रवेन्द्र रावत  , अनिल नेगी डब्बू , आशा चौहान आदि उपश्थित थे। बताते चलें कि कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित माॅल में गढ़वाल की संस्कृति को संजोये शानदार पटकथा और अत्याधुनिक कैमरा मशीनों से बनी यह फिल्म दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए- अलग खबर के लिए अजय तिवाड़ी।।।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top