भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा आचार्य बालकृष्ण जी कि जन्म दिवस जड़ी बूटी दिवस के रूप मे मनाया गया

0

 भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा परम पूज्य श्रद्धा आचार्य श्री बाल कृष्ण जी के जन्म दिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मालवीय उद्यान में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अमित सजवान व संस्था के जिला प्रभारी श्री दिनेश जुयाल जी व किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी श्री चंद्र किशोर अस्वाल जी ने संयुक्त रुप से औषधीय पौधों के बारे में जानकारी देकर  किया।

   इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएफओ श्री दिनकर तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि चंद्र मोहन बर्थवाल सेवानिवृत्त (आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा अधिकारी) ने लोगों से आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाने और इन औषधीय पौधों का उपयोग कर शरीर को निरोगी बनाने पर जोर दिया।

इसके साथ ही सत्येंद्र कुमार वैद्य ने सभी औषधीय पौधों जिनका निशुल्क वितरण किया गया जिनमें लेमन ग्रास, कालमेघ, आमला, नीम, गिलोय ,तुलसी, एलोवेरा, सदाबहार, निर्गुंडी, कड़ी पत्ता, अकारकर , तुलसी ,सदाबहार, पत्थरचट्टा शामिल है , इनके बारे में पूर्ण जानकारी साझा की और उनके उपयोग और रखरखाव की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर संस्था के चंद्रप्रकाश नैथानी, शशि भूषण अमोली, जितेंद्र काला , विपुल उनियाल ,बिट्टू भाटिया ,विजय भाटिया, रामकुमार क्षेत्री (आजीवन सदस्य), कमल थापा, रवि नेगी, और रजनी अग्रवाल, सुशीला तिवारी, पिंकी पोखरियाल ,सरिता रावत, नीतू चौहान, उषा असवाल, आशा रावत, राखी नौडियाल उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top