मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म

0

 


*मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म।*

*दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्कयू कर सकुशल निकाला*


* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद पौड़ी गढ़वाल 


यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी *आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनाँक 03.08.2022 को *जिला नियन्त्रण कक्ष पौड़ी से थाना रिखणीखाल* पर सूचना प्राप्त हुई कि वाहन संख्या- UK15 CA 1522 पिकअप जो कोटद्वार से ढाब खाल सीमेंट सरिया लेकर आ रहा था, जो *अदालीखआल व सिसेंडी के बीच घना कोहरा होने के कारण गहरी खाई में गिर* गया। उक्त सूचना पर *थानाध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा* मय पुलिस टीम *राहत एवं बचाव उपकरणों* के साथ *मौके पर पहुँचे* तथा स्थानीय लोगों की मदद से *घायलों का रात्री 14.00 बजे रेस्क्यू* किया गया। उक्त वाहन में *03 व्यक्ति सवार* थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु *कोटद्वार* भेजा गया। 

📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝

*घायलों का नाम पताः-*

➡️ कुलदीप सिंह पुत्र नंदन सिंह, निवासी नवली गांव रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढवाल। 

➡️ इकबाल पुत्र अनीश निवासी, कौड़िया कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल। 

➡️ मोहम्मद आजम, निवासी कौड़िया कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल। 


*पुलिस टीमः-*

➡️ थानाध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा

➡️ आरक्षी हुकुम सिंह

➡️ आरक्षी कपूर सिंह

➡️ चालक मुकेश कुमार


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

Facebook Account-  ssppauri 

Facebook Page- Pauri Garhwal PoliceB

Instagram Account- pauri_garhwal_police

Twitter Account- @ssppauri

YouTube-  Pauri Garhwal Police

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top