15 अगस्त पर भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति द्वारा जिला कार्यालय उमेश नगर में सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य अमित शाह जी दिनेश जुयाल जी महेशानंद कंडवाल कमल थापा विजय भाटिया जी जितेंद्र काला जी शिव सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे.।
इसी बीच आजादी के अमृत महोत्सव पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हम लोगों ने शहीदी पार्क दुगड्डा साजा सैण से कोटद्वार मालवीय उद्यान तक आजादी के अमृत महोत्सव पर एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 लोगों की जिसमें महिला,
पुरुष , छात्र-छात्राएं आदि शामिल थे यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया इसमें पूरे कोटद्वार से दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय गीत गाते गाते हमने आने जाने वालों के साथ भी स्वतंत्र दिवस को साझा किया इस अवसर पर विभिन्न संघों द्वारा भारत स्वाभिमान न्यास को रास्ते में जगह-जगह जलपान आदि की व्यवस्था की गई जिसमें सिद्धबली बाबा स्वीट शॉप कांवड़ सेवा समिति कोटद्वार . श्री विनोद गर्ग जी. जी एम ओ यू श्रीमती उषा साजवान जी श्री सुदेश शर्मा जी संदीप जी दुगड्डा पंप वाले। का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदी पार्क में ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंतूरा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कोटनाला और श्री भवानी सिंह जी के पुत्र और पुत्री दोनों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान दाल और ट्रैकिंग दाल के लगभग 250 सदस्यों ने पूरे सफर के दौरान भागीदारी की झंडीचोड की योग टीम ़ से लेकर कोटद्वार तक के सारे ट्रैकिंग दल के सदस्य और भारत
स्वाभिमान के लोग इस यात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल हुई






