राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार और अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण जी रहे। विशिष्ट अतिथि कैप्टन (सेoनिo) उमेश सिंह चौधरी जी और कैप्टन (सेoनिo) सीo बीo डोबरियाल जी रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी० के० अग्रवाल के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण से किशनपुर बाजार तक के मार्ग में प्रभात फेरी निकाली गई। उसके पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया और वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉo अनुराग शर्मा जी द्वारा, उत्तराखंड उच्च शिक्षा के निदेशक संदीप कुमार शर्मा जी का संदेश महाविद्यालय परिवार के सम्मुख वाचन किया गया। महाविद्यालय परिवार के द्वारा वॉल ऑफ हीरोज पर वीरों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात, सभागार में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने छात्र छात्राओं को आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ भविष्य निर्माण हेतु सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर, श्री सीo बीo डोबरियाल जी ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर तिरंगे का सम्मान करने के संदेश के साथ, राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर अपने कर्तव्यों के अनुपालन करने पर जोर दिया। कैप्टन श्री उमेश सिंह चौधरी जी ने छात्र/छात्राओं को नशा मुक्ति तथा स्वरोजगार अपनाने की अपील की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल जी ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए छात्र/छात्राओं से देश प्रेम करने और सद्गुणों को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, डॉ. कपिल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. उषा सिंह तथा श्री गिरीश चंद ने अपने विचार प्रस्तुत किए।महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में रिया चौधरी, रिया शर्मा, अंशिका केष्टवाल, अश्वनी कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० गीता रावत शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० अरविंद सिंह, डॉ० अशोक कुमार मित्तल, डॉ० गीता रावत शाह, डॉ० इंदु मलिक, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० कुमार गौरव जैन, डॉ० कपिल, डॉ० अनुराग शर्मा, डॉ० उषा सिंह, डॉ० सुखपाल सिंह रौतेला, श्री सत्कुमार, श्री गिरीश, श्री सतीश पोखरियाल, श्री मानवेंद्र सिंह नेगी, श्री सुशील पटवाल, श्रीमती कुसुम, श्री आशीष, डॉ० कमल किशोर, आशुतोष रावत, सुमन नेगी, अजय रावत, संजय कंडारी, जितेंद्र, सन्नी नेगी, पवन नेगी रोहन वेद, रविंद्र गुसाईं, श्रीमती रानी तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



