जनता इंटर कॉलेज चैनपुर, प्रखंड नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति नारों और गीतों से राष्ट्र भक्ति का जज्बा बच्चों में उमड़ा ।
ध्वजारोहण मुख्यातिथि व प्रधानाचार्य द्वारा किया गया, प्रधानाचार्य एस 0 एस 0 रावत द्वारा विद्यालय के नाम संदेश में छात्र छात्राओं को राष्ट्रभक्ति की भावना हर व्यक्ति के दिल में होनी चाहिए, और स्वत्रता सैनानियों को हमेशा स्मरण रख कर उनके सपनों का भारत को बनाने का स्कल्प लेने का अवसर है,आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया, साथ ही बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए वार्षिक परीक्षा 2022 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रधानाचार्य श्री एस एस रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ में जिन बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण, देश भक्ति गीत,कविता और गीत प्रस्तुत किए उन्हें सम्मानित कर बधाइयां प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक धनपाल सिंह रावत द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री मनोज कंडारी जी और क्षेत्रीय अभिभावक इस कार्यक्रम में अपने बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विद्यालय परिवार
प्रियव्रत कंडारी,अजय कंडारी, विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह, ठाकुर सिंह धनपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह,भोजन माता श्रीमती जम्बू देवी, सुनीता देवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों की शानदार प्रस्तुति की सब लोगों ने सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।



