कोटद्वारः नगर निगम पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने अपने कार्यालय पर फहराया तिरंगा
अगस्त 15, 2022
0
नगर निगम के काशीरामपुर वार्ड: 9 से पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने अपने कार्यालय पर फहराया तिरंगा- कोटद्वार नगर निगम के काशीरामपुर वार्ड नम्बर 9 से पार्षद प्रवेन्द्र सिंह रावत ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की।आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आशा कार्यकर्तियां उपश्थित थी, इस अवसर पर बोलते हुए पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने कहा कि देश की आजादी के 75 वें वर्ष में देश अमृत महोत्सव मना रहा है तथा पूरा भारत देश के राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपने घरों सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में उत्साह पूर्वक फहरा रहें हैं उन्होने कहा कि तिरंगा ध्वज भारत को जोड़ने देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तिरंगा किसी धर्म मजहब राजनैतिक दल का ना होकर सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। अलग खबर ब्यूरो:
अन्य ऐप में शेयर करें



