आज राजकीय इंटर कॉलेज गजियावाला, जनपद देहरादून, उत्तराखंड ने श्री श्रीनंद डोबरियाल जी को जनपद पौड़ी विकास क्षेत्र यमकेश्वर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परंदा में अनिवार्य स्थानांतरण होने पर समस्त विद्यालय स्टाफ के द्वारा विद्यालय में एक भव्य विदाई समारोह पार्टी का आयोजन कर उनके इस विद्यालय के कार्यकाल की सराहना की।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र, छात्राओं की उपस्थिति के साथ ही विद्यालय परिवार के मुखिया के तौर पर प्रधानाचार्य श्री नवीन चंद्र मिश्र जी , सुमानलत्ता , मीनाक्षी, अंजू, रेखा, बबली, भट्ट जी, चौहान जी, पी.एस.राणा, बी.एस.रावत, मोइन खान, अमित, सुनीता, राजेश्वरी , सुमनलता, शीतल,और देवेंद्र कंडारी, सोहनलाल, शेर सिंह,आदि ने अपने, अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्रीनंद डोबरियाल जी को अपनी यादों की भेंट स्वरूप तोहफा भेंट कर उनकी दिनों दिन तरक्की और उच्च पदों पर पदोन्नति होने के साथ ही साथ उनके दीर्घायु, और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


