*“देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने पर जनपद पुलिस द्वारा धूमधाम से मनाया गया आजादी का “अमृत महोत्सव*”
*जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां स्वतन्त्रता दिवस*
*ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा*
*ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा*
*पर मत भूलो, सीमा पर वीरों ने हैं, प्राण गँवाए*
*कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आये*
आज दिनाँक 15 अगस्त 2022 को आजादी के *75 वर्ष पूरे होने पर 76 वें स्वतन्त्रता दिवस* पावन पर्व के शुभ अवसर पर *श्री यशवन्त सिंह चौहान, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद पौड़ी गढ़वाल* द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन पौड़ी में निर्धारित समयानुसार सम्मान पूर्वक राष्ट्रगान की *धुन के साथ ध्वजारोहण* किया गया। इस अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपस्थित सभी *अधिकारी/कर्म0 गणों* को अपने *कर्तव्यों का निर्वहन* करते हुये समाज में *सामंजस्य, सम्प्रभुत्व व शान्ति व्यवस्था* बनाये रखने एवं आजादी के लिए बलिदान हुए सभी *महान महापुरुषों* का स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए *मार्ग पर चलने* व अपने दायित्वों का पूर्ण *कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित* किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट कार्य के लिये *मा0 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक*, विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं चारधाम यात्रा/कांवड मेला/ पूर्णागिरी मेले में विशिष्ट कार्य के लिये *सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह* से सम्मानित पुलिस कार्मिकों के *नाम पढ़कर* सभी को बधाई देकर उनके *उज्जवल भविष्य की कामना* कर मिष्ठान वितरित करवाकर सभी को *स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं* दी गई।
➡️ अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार *श्री शेखर चन्द्र सुयाल* द्वारा कोतवाली कोटद्वार में *सम्मान पूर्वक ध्वज फहराया* गया।
➡️ पौड़ी स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में *क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर श्री प्रेमलाल टम्टा* द्वारा सम्मान पूर्वक ध्वज फहराया गया।
➡️ इसी प्रकार जनपद के सभी *थाना/चौकी/फायर स्टेशन के प्रभारियों* के द्वारा भी अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में *स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया* गया आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
*स्वतन्त्रता दिवस- 2022 के शुभ अवसर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को सम्मानित किया गया*।
*विशिष्ट कार्य के लिये मा0 मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक*
➡️ उपनिरीक्षक वि0श्रे0 श्री कृपाल सिंह
*विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह*
➡️ म0 उ0नि0 सुमनलता
➡️ आरक्षी 168 ना0पु0 मुकेश कुमार
➡️ आरक्षी 108 ना0पु0 मनोज नेगी श्री दीपक तिवारी
📕🍀📕🍀📕🍀📕🍀📕🍀
*चारधाम यात्रा/कांवड मेला/ पूर्णागिरी मेले में विशिष्ट कार्य के लिये सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह*
➡️ निरीक्षक ना0पु0 श्री मौ0 अकरम
➡️ उपनिरीक्षक ना0पु0 श्री कमलेश शर्मा
➡️ मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु बलवन्त सिंह
➡️ आरक्षी 336 ना0पु0 सुरेन्द्र लाल
➡️ आरक्षी 268 ना0पु0 शैलेन्द्र रावत
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
Facebook Account- #ssppauri
Facebook Page- #Pauri Garhwal Police
Instagram Account-#pauri_garhwal_police
Twitter Account- #@ssppauri
YouTube- #Pauri Garhwal Police


