राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन
आज दिनांक 21 8 2022 को राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की बी.एड. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल, महाविद्यालय परीक्षा समिति के संयोजक डॉ अरविंद सिंह सह संयोजक डॉ संदीप कुमार तथा समिति सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन में परीक्षा को संपन्न कराया गया। विश्वविद्यालय की ओर से वाह्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त प्रोफेसर संगीता मिश्रा ने परीक्षा को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विश्वविद्यालय द्वारा उड़नदस्ता के रूप में नियुक्त डॉ प्रीति रानी ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में प्रातः 9 से 12 तथा अपराहन 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई और परीक्षा में 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।परीक्षा को संपन्न करवाने में डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, डॉ. गीता रावत, डॉ. इंदु मलिक,डॉ.कपिल, डॉ. अनुराग शर्मा, श्री सत कुमार, श्री गिरीश चंद ,श्रीमती गीता, कुमारी मनीषा सरवालिया, सतीश चंद पोखरियाल, मानवेंद्र सिंह नेगी, आशुतोष रावत, सुमन नेगी, अजय रावत,संजय कंडारी,रविंद्र गुसाईं तथा ओमप्रकाश उपस्थित रहे।


