सर्वोदयी पुरुष सुरेन्द्र लाल आर्य ने की विकलांग युवक की सहायता

0

 


आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार द्वारा पदमपुर सुखरो में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती मीनू वाधवा आनंद स्टोर लैंसडाउन की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य " सर्वोदयी पुरूष" ने गैंगरिंग से पीड़ित उदयरामपुर नयावाद ,कोटद्वार निवासी विकलांग श्री बिनोद कुमार को इलाज हेतु   आर्थिक सहायता एवं परिवार के लिए कपड़े भेंट किये  ।

स्मरणीय है कि बिनोद कुमार गैंगरिंग से पीड़ित हैं जिसके कारण  दांया पैर घुटने से चार साल पहले काटना पड़ा और अब दूसरा पैर भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है, जिसके लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी है । 

*बिनोद कुमार निर्धन ब्यक्ति है, उसके परिवार में आय का कोई साधन नही है, ईश्वर के दानी पुत्र - पुत्रियों द्वारा ही उसकी मदद हो रही है, जिस कारण वह ज़िंदा है*। ट्र्स्ट द्वारा भी समय समय पर उसकी मदद की जाती रहती है । शिक्षिका श्रीमती मोहिनी नौटियाल द्वारा भी ट्रायसायकिल , बैसाखी व आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ।

 समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है, यही ईश्वर की सच्ची पूजा है ,परोपकार का मार्ग सर्वोत्तम है । इस मौके पर वयोवृद्ध साहित्यकार श्री चक्रधर शर्मा " कमलेश", तहसीलदार सतीश कुमार (से. नि.), शूरबीर खेतवाल, बीर सिंह, महेंद्र अग्रवाल, बच्चन सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे ।


सादर - सुरेन्द्र लाल आर्य " सर्वोदयी पुरूष"


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top