दिनांक 6 अगस्त 2022 को राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परंदा, विकास क्षेत्र यमकेश्वर, संकुल बनचूरी, पौड़ी गढ़वाल में
मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत विद्यालय में एसएमसी, अभिवावक शिक्षक संघ ( पीटीए ) की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता रा०उ०मा०वि० परंदा के प्रधानाचार्य श्री श्रीनंद डोबरियाल की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिसके तहत हर अभिभावकों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया। सभी अभिभावकों ने संकल्प लिया कि आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर उपरोक्त तिथियों में हम सभी हर घर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज को अपने,अपने घरों में फहराएंगे।
विद्यालय में एसएमसी/ पीटीए की बैठक के दौरान सर्वसमिति से शैक्षिक उन्नयन, अनुशासन, परीक्षाफल, वातावरण, और छात्र संख्या पर चर्चा की गई।
बैठक में विद्यालय स्टाफ के साथ ही साथ निम्न अभिवावकों ने प्रतिभाग किया। जिनमें स्वंभर दत्त, नरेश चन्द्र, दीपचंद्र, सर्वानंद, भारत मोहन, सतीश चंद्र, कमल किशोर, ममता, प्रमिला, मोनिका, प्रेम चन्द्र, प्रदीप कुमार चौहान, विपिन कुमार, नीलम जोशी, चंद्रमोहन सिंह, ग्रीषचन्द्र सिंह रावत, पूर्णिमा, अनिल कुमार, मायाराम आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर बैठक को संपन्न किया।


