ग्राम पंचायत काण्डा के अन्तर्गत आने वाले सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु पात्रता भेज दी गई है। जिसकी अद्यतन सूचना तहसील लैन्सडौन को प्रेषित व आनलाइन फीडिंग भी कर ली गई हैं।विगत छः माह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा रिखणीखाल के कर्तिया व काण्डा ग्राम पंचायत सहित अन्य को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था जिस हेतु जिलाधिकारी को भेजे गये संलग्न सूचीबद्ध नाम/ पत्र के आलोक में हुई कार्रवाई हुई है और आनलाइन पर काण्डा ग्राम पंचायत भी तकनीकी परेशानी से शो नहीं हो रही थी।जितने भूमिधरों द्वारा विगत तीन वर्ष पूर्व मुझे आनलाइन आवेदन रसीद या फीडिंग कराने दिया गया था सबके नाम सूची में शामिल हैं । इसमें 10000/-दस हजार रुपए से अधिक आय वाले या पेंशनर को लाभ नहीं देय होगा। इस प्रकार से दियोड़, जवाड़ियूंरौल बीरोबाड़ी भैंस्यारौ,चौड़, काण्डा, खेड़ा तैड़िया नाम शामिल हैं।यदि किसी को कोई शंका या संदेह हो तो वह अपनी स्थिति स्पष्ट कर दीजियेगा और पट्टी पटवारी या कानूनगो रिखणीखाल नौटियाल जी व भटगाईं जी से सम्पर्क कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र पंचायत के गांव तैड़िया, काण्डा,कर्तिया,बंजादेवी नौदानू तथा कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे सभी गांवों के पैदल रास्तों,हल्का मोटर वाहन मार्गों की झाड़ी कटान,सफाई हेतु माननीय वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी को मुलाकात कर प्रस्तुत पत्र के पत्रांक आदेश -347/ वन पर्यावरण मंत्री/03/07/2022 के आदेशानुपालन में मुख्य वनसंरक्षक उत्तराखंड द्वारा डिविजन से आख्या डिमांड मांगी गई जिस पर 10लाख रुपए सरकार/विभाग की ओर से जारी हैं। आपके सन्निकट ऐसे मार्ग होंगे तो कृपा करके वनक्षेत्राधिकारी/उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन से सम्पर्क कीजिएगा।ताकि जनहित क्षेत्र हित में काम स्पष्टता से हो सके।
दूरसंचार विभाग, सरकार व कम्पनियों से सम्पर्क पर कहा गया है कि उनके द्वारा अगस्त माह से नेटवर्किंग साइट्स हेतु सभी कम्पनियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण सर्वेक्षण किया जाना सुनिश्चित हुआ है।जियो व बीएस एन एल दोनों ही 5जी की नेटवर्किंग बढ़ाने हेतु क्षेत्र में पहुंच रहे हैं,आप सभी से विनम्र निवेदन रहेगा कि सकारात्मक सुझाव देकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र लाभान्वित हो इस दिशा में सहयोग कीजिएगा।
हार्दिक शुभमंगल कामनाओं सहित..
बिनीता ध्यानी,
क्षेत्र पंचायत सदस्य- कर्तिया रिखणीखाल।

