Abvp कोटद्वार द्वारा संचालित अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती अभियान में प्रदेश सरकार के ऊर्जावान कैबिनेट मंत्री आदरणीय सतपाल महाराज आवास व्यवस्था
देखने पहुँचे, महाराज जी ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के कार्य को सराहा साथ ही रिटायर सूबेदार मेजर श्री विजयपाल सिंह रावत जी साथ ही उनकी धर्म पत्नी श्रीमती बीना रावतः जी को आवास ब्यवस्था के लिए शाँल ओढ़ाकर समानित किया ।
कार्यक्रम ।में शुभम रावतः मिर्दुल भट्ट ,तरुण, प्रिया,दीक्षा ठाकुर, शिवांशु शाह, अनुराग ,आशीष केस्टवाल



