ऑपरेशन मुक्ति- भिक्षा नही शिक्षा दें

0

 *"ऑपरेशन मुक्ति"- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें*


*Support to educate a child*


*ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गयी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित*


*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार* की पहल पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढवाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान* निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी श्री वैभव सैनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक श्री राजनेद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में *02 माह लिए प्रदेश स्तर* पर चलाए जा  *"ऑपरेशन मुक्ति"* इस अभियान की थीम *"भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व " support to educate a chaild"* है।


आज दिनांक  29.08.2022 को *अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल* द्वारा जनपद पौड़ी की "ऑपरेशन मुक्ति"  टीम, चिकित्सक विभाग, CWC आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर निम्न बातों पर चर्चा की गयीः-


ऑपरेशन मुक्ति की सोच को *जन-जन तक पहुंचाने* के साथ ही *मित्र पुलिस के सपनों को साकार* करने के लिए आम जनता को ऐसे *बालकों को भिक्षावृत्ति और बालश्रम से मुक्त* कराकर स्कूली शिक्षा के लिए तैयार कर उनके *निकटवर्ती स्थानों* पर आम जनता को *उनकी देखरेख में स्वेच्छा* से नियुक्त किया जाए। 


अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी व प्रभारी निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह खोलिया के द्वारा *दो- दो बालकों को गोद* लेने के लिए *खुद ही पहल की गई*।


जनपद पौड़ी के सभी *अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील* की गई है की वह अपनी *इच्छानुसार बच्चों को शिक्षा के लिए गोद* लेकर ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी मित्रवत सहभागिता सहज प्रदान कर सकते है। 


जिसके लिए *“अहतु शाखा” कोटद्वार से संपर्क* कर अपना सहयोग करने के लिए *संपर्क कर* सकते है। जनता का कोई भी व्यक्ति भी *एएचटीयू शाखा कोटद्वार से संपर्क कर अभियान में शामिल* हो सकता है।


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top