हाथियों ने नष्ट किये ग्रामीणों के घास के पेड़,रौंदे खेत व रास्ते.…
प्रखण्ड रिखणीखाल के ग्राम तैड़िया कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन के मैदावन रेंज के अन्तर्गत
विगत दस दिनों से तैड़िया गांव में हाथियों की दहशत से ग्रामीण जीवन शैली में व्यवधान उत्पन्न हो गया है, जहां सिमलखेत में काश्तकार ग्रामीण चन्दा देवी पत्नी वाचस्पति को बकरी चुगान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पाणी स्रोत, अमखोली,तैलनवाड़,भैलामारौल,मघुखोली,ढुंगल्याण ख्यूणीख्यात में घुगसा,छछरी,ख्यूणैं,उमर,तिमला आदि मवेशी चुगान के घास पेड़ नष्ट कर दिये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी शाम ढलते ही गांव के निकट आ रहे हैं और लगातार दूसरों को भी एहतियात दे रहे हैं। आवासीय भवनों को क्षति न पहुंचा दें इस हेतु आग जलाकर रतजगा कर रहे हैं। ग्रामीण सुनीता देवी ,दिक्का, कमला देवी, धनेश्वरी देवी समेत आदि समस्त ग्रामीण आशंकित हैं कि इर्द गिर्द नुकसान के बाद अब गांव में नुकसान कर सकते हैं। ग्रामीणों को इससे निजात दिलाने हेतु डीएफओ कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन व आर ओ मैदावन को क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा सूचित कर दिया गया है ताकि
गश्त बढ़ाकर ग्रामीणों की सुरक्षा में सहायता मिलती रहे।



