आज दिनांक 10/08/22 को दिव्यांगों के हितों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था *सक्षम* की कोटद्वार इकाई द्वारा रक्षाबंधन का रक्षा सूत्र कार्यक्रम संगम रिसोर्ट बालासोर में दिव्यांगों के साथ मनाया गया कार्यकर्म की अध्यक्षता गिरिराज जी प्रधानचार्य बाल भारती पब्लिक स्कूल द्वारा की गई निर्मल दिव्यांग गायक को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति (ग्रविस) द्वारा 5000 की आर्थिक सहायता गायन प्रोत्साहन के लिए दी गई आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के दौरान सभी दिव्यांगों को भारतीय तिरंगा भेंट किया गया कार्यक्रम में सक्षम संरक्षक श्री गिरिराज सिंह रावत प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी जिला प्रचारक श्री राहुल जी सक्षम अध्यक्ष योगेंद्र रावत गौरव जोशी जी प्रदीप जी गोविंद डंडरियाल जी पवन देवरानी पिंकी खंतवाल कार्यकर्म का संचालन सुंदर लाल जोशी जी ने किया
सक्षम ने दिव्यांगो के साथ मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम
अगस्त 10, 2022
0
अन्य ऐप में शेयर करें

