आमसौड़ में लघु सिंचाई विभाग की गूलों मे पानी ना आने से किसान परेशान- दुगड्डा विकासखण्ड के आमसौड़ में लघु सिंचाई विभाग की गूलों मे पानी ना आने से किसानों की फसल तबाह होने के कगार पर है, सामाजिक कार्यकर्ता तथा किसान इन्द्रमोहन जुयाल ने कहा कि उन्होने इस संदर्भ मे दूरभाष पर सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखण्ड दुगड्डा को भी अवगत कराया पर इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है
उन्होने कहा कि पानी के अभाव के चलते फसल तथा उनके लगाये फलदार वृक्ष सूखने की कगार पर हैं अतः लघु सिंचाई विभाग उक्त गूल पर पानी की सप्लाई निरंतर बनाये रखने का कार्य करे ताकि किसानों की फसल और बाग सूखने ना पायें


