*"ऑपरेशन मुक्ति"- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें*
*Support to educate a child
*ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा आमजन को किया जा रहा लगातार जागरूक*
* पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार* की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक् जनपद पौड़ी गढवाल यशवन्त सिंह चौहान* निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी वैभव सैनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक राजनेद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में *02 माह लिए प्रदेश स्तर* पर चलाए जा *"ऑपरेशन मुक्ति"* इस अभियान की थीम *"भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व " support to educate a chaild"* है।
➡️ जिसके क्रम में दिनांक 30.08.2022 को जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा *कस्बा दुगड्डा, सतपुली एवं पौड़ी* में स्थानीय लोगों एवं आने जाने वाले यात्रियों को बताया गया कि *आपके द्वारा किसी बच्चे को बचपन में दी गई भीख, जवानी में उस समय अपराधी* बना सकती हैं। जब आप उसको यह बोलकर जलील करोगे की तुम इतने बड़े हो गये हो एवं कमा कर खा भी नही सकते हो और आप *जवानी में उसको भीख भी नहीं दोगे तो वो आपना पेट भरने के लिए अपराध* में लिप्त हो जायेगा।
➡️ दूसरी ओर बालक को *कलम और किताब के बदले यदि आप बचपन में काम दोगे* तो वह समाज में पिछड़ जायेगा और *एक मजदूर का मजदूर* ही रह जायेगा।
➡️ उत्तराखंड जनपद पौड़ी *"ऑपरेशन मुक्ति"* अभियान की सराहना करते हुये *बालक को भीख नहीं देनी चाहिए* और बालकों के हाथ में *काम नहीं कलम और किताब ही अच्छी* लगती है, के नारे लगाये गये।
➡️ साथ ही बच्चों के *उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान* देते हुए अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर *नजदीकी पुलिस थाने एवं आपातकालीन डायल-112 पर सूचित करने की अपील* की गई।
➡️ सभी को गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप्प के साथ-साथ *डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930* आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
*ऑपरेशन मुक्ति टीमः-*
➡️ उप निरीक्षक (वि0श्रेणी) कृपाल सिंह
➡️ आरक्षी मुकेश कुमार
➡️ आरक्षी आशीष बिष्ट
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police


