कोटद्वार --आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की एक शोक सभा का आयोजन ट्रस्ट के अस्थाई कार्यालय पदमपुर सुखरो में हुई जिसमें शिक्षाविद मनवर लाल भारती प्रधानाचार्य , इंटर कॉलेज पोखरी अजमेर के बड़े भाई *श्री राधे लाल (63) के आकस्मिक निधन* पर गहरा दुःख ब्यक्त किया गया व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
प्रधानाचार्य श्री मनवर लाल भारती ने बताया कि मेरे बड़े भाई श्री राधे लाल जी का निधन अपने पैतृक गांव गुनाऊ , रुद्रप्रयाग में हुआ, वे दिल्ली सरकार में शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी जन्मभूमि से लगाव होने के कारण अपने गांव में ही रहने लगे थे ।
श्री सतीश कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षा अधिकारी होने के नाते वे निर्धन छात्र - छात्राओं में शिक्षा के विस्तार के लिए कार्य कर रहे थे, तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी जी के नारे *जय विज्ञान* का महत्व जन जन तक पहुँचाने के लिए कार्य कर रहे थे ।
शोक सभा मे ट्रस्ट के संरक्षक श्री चक्रधर शर्मा " कमलेश" ,अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य "सर्वोदयी पुरूष", महासचिव कैप्टन पी एल खंतवाल(से. नि.) , महेंद्र अग्रवाल, एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज, सेवानिवृत्त तहसीलदार सतीश कुमार, समाज सेवी सत्यप्रकाश थपलियाल , बीर सिंह आदि मौजूद रहे । उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में समाजसेवी
- सुरेन्द्र लाल आर्य "सर्वोदयी पुरूष "
अध्यक्ष
आर्य गिरधारी लाल महर्षी दयानन्द ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार द्वारा दी गई।

