*मोहन चट्टी स्थित शिवविला एवं आरण्यम रिजॉर्ट में फंसे लोगों का किया गया सफल रेस्क्यू*
कल दिनांक 20/08/2022 की शाम मोहन चट्टी स्थित शिवविला रिजॉर्ट के मालिक चेतनपुरी द्वारा बताया गया कि लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी मैं अत्याधिक पानी आने के कारण उनके तथा पड़ोस के रिजॉर्ट आरण्यम मैं लगभग 29 यात्री फंसे हैं सूचना पर आज दिनांक 21/08/2022 को प्रातः लक्ष्मणझूला पुलिस/लक्ष्मण झूला जल पुलिस यूनिट/एसडीआरएफ ढालवाला की टीम प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला श्री संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में मोहन चट्टीस्थित शिव विला रिजॉर्ट एवं आरण्यम रिसोर्ट में फंसे बाहरी राज्यों दिल्ली हरियाणा नोएडा आदि के 29 यात्रियों को जिनमें 13 महिलाएं 13 पुरुष एवं तीन छोटे बच्चों को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से नदी के पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया जिस कार्य की स्थानीय लोगों तथा सुरक्षित बाहर निकाले गए पर्यटकों द्वारा जनपद पौड़ी पुलिस की प्रशंसा की गई तथा धन्यवाद करते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए
*पुलिस टीम*
श्री संतोष सिंह कुंवर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला
एसडीआरएफ प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सचिन रावत तथा एसडीआरएफ टीम
कांस्टेबल जल पुलिस रितेश
गोताखोर भवानंद


