लक्ष्मणझूला पुलिस 48 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुये 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा समय-समय पर *“नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान”* चलाने एवं नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, *अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय* करने वालो, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्री शेखर चन्द्र सुयाल* के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत *चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री को रोकथाम* हेतु चलाये जा रहे *अभियान* के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.08.2022 को *अभियुक्त गुरुनाम सिंह* को भीमगोड़ा तिराहा चीला रोड से लगभग 500 मीटर आगे *चंडी पुल की तरफ गोट बस्ती जाने वाले मार्ग से वाहन संख्या UP20 BL 3788 में 48 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार* किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर *आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उक्त कच्ची शराब को वह *बिजनौर से लेकर हरिद्वार ऋषिकेश बेचने* जा रहा था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पंजीकृत अभियोगः-*
➡️ मु0अ0सं0- 25/2022, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
*अभियुक्त का नाम पताः-*
➡️ गुरनाम सिंह पुत्र जंग सिंह, निवासी ग्राम भोगपुर पोस्ट बढ़ापुर, थाना बढ़ापुर, तहसील नगीना, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश (उम्र- 40 वर्ष)
*बरामद मालः-*
➡️ 48 लीटर अवैध कच्ची शराब
➡️ मोटरसाइकिल HF DELUXE नंबर UP20BL 3788
*पुलिस टीमः-*
➡️ उपनिरीक्षक श्री श्रद्धानंद सेमवाल
➡️ आरक्षी बलवीर सिंह
➡️ आरक्षी हरीश भट्ट
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

