प्रखण्ड नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल में हुए जनता इंटर कॉलेज अदालीखाल में प्रबंध समिति का चुनाव परिणाम घोषित,अध्यक्ष पद पर शिशपाल सिंह कंडारी w प्रबंधक पद पदमेंद्र सिंह ने मारी बाजी
बताते चले की जनता इंटर कालेज अदालीखाल का चुनाव क्षेत्र में कौतूहल हल का चुनाव बना रहा , जिसमें अध्यक्ष शीशपाल सिंह 1063 मत लेकर विजई हुए जबकि उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा 990 वोट एवं प्रबंधक पद में विजई हुए श्री पदमेंद्र सिंह 1021 वोट देकर विजई हुए साथ में उप प्रबंधक मुन्नी ध्यानी 936 वोट से विजई हुई जबकि कोषाध्यक्ष अजीत पाल सिंह 1039 वोट लेकर प्रबंध समिति में अपना स्थान बनाया साथी सदस्यों में धन सिंह, प्रभादेवी, बलवीर सिंह, बृजराज सिंह, मनोहर सिंह, राम सिंह, सुरेंद्र सिंह सदस्यों के रूप में अपनी विजय मत के साथ इंटर कॉलेज अदालीखाल के सदस्य बने यह चुनाव कल दिनांक 24 अगस्त 2022 को सुबह 10:00 से रात के लगभग 8:00 बजे तक मतदान हुआ जिसमें लगभग 18 सौ से अधिक मत पड़े और क्षेत्र में बड़ा ही आश्चर्य चकित करने वाला चुनाव रहा और लोगों में भी बड़ी जिज्ञासा थी कि आखिर में कौन-कौन लोग इस प्रबंध समिति में विजई होते हैं तो अंत में आज परिणाम घोषित हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में इंटर कॉलेज किंगोड़ीखाल के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सुंदरलाल ने चुनाव परिणाम घोषित किया।
सभी विजय हुए प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्य को कार्यकर्ताओं ने बधाई और फूल मालाओं से बधाई प्रेषित की और खुशी में मिष्ठान वितरण किया।

