वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया एनसीडी हेल्थ चैक- अप कैंप का शुभारंभ

0



 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया एन.सी.डी. हेल्थ चैक-अप कैंप का शुभारंभ




*जिला चिकित्सालय पौड़ी द्वारा किया गया पुलिस लाईन पौड़ी में हेल्थ चीक-अप कैंप का आयोजन*


आज दिनांक 25.08.2022 को *जिला चिकित्सालय पौड़ी* द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में *पुलिस कार्मिकों, पुलिस परिवार की महिलाओ एवं बच्चों* का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 




श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का रिब्बन काटकर शुभारंभ* किया गया। 


सर्वप्रथम महोदय द्वारा *अपना स्वस्थ्य परिक्षण* करवाया गया। तत्पश्चात समस्त *पुलिस कार्मिकों, पुलिस परिवार* की महिलाओं बच्चों द्वारा *अपना स्वास्थ्य परीक्षण* किया गया।


चैक अप कैंप में *बीपी, डायबिटीज, मानसिक स्वास्थ्य तथा ओरल हेल्थ संबंधित स्क्रीनिंग तथा काउंसलिंग* की गई। 


साथ ही शिविर में एक *विशेष टीम वहां मौजूद* रही। जिन्होंने *रिपोर्ट के आधार* पर उन्हें सलाह दी कि वह कैसे *खुद को फिट रख सकते* हैं।


इस अवसर पर सीएमओ कमलेश भारती, डॉ0 प्रवीन रावत, डॉ0 रखी बिष्ट, डॉ0 संजय सेमवाल, स्टाफ नर्स कंचन रावत एवं रितका उपस्थित रहे। 


स्वास्थ्य शिविर में *कुल 43 पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं* ने स्वास्थ्य की जांच करायी।

📍📍📍📍📍📍📍

*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top