आपरेशन मुक्ति - भिक्षा नही शिक्षा दें-

0

 *"ऑपरेशन मुक्ति"- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें*

*Support to educate a child*


*"ऑपरेशन मुक्ति"- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ फिल्मायी गयी कहानी के माध्यम से आमजन को किया जा रहा जागरूक*


*श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार* की पहल पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढवाल *श्री यशवन्त सिंह चौहान* निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार *श्री शेखर चन्द्र सुयाल* क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी श्री वैभव सैनी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू उपनीरीक्षक सुमनलाता के नेतृत्व में *02 माह लिए प्रदेश स्तर* पर चलाए जा  *"ऑपरेशन मुक्ति"* इस अभियान की थीम *"भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व " support to educate a chaild"* है।


वर्तमान में "ऑपरेशन मुक्ति" के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऐसे *शिक्षा से वंचित बालकों को चिन्हित* एवं उन बालकों के *माता- पिता, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूल/कॉलेजों* के अध्यापक एवं विधार्थियों को *शिक्षा से वंचित बालकों का सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित* किया जा रहा है, जो बालक या तो भीख मांग रहे है या *पढ़ाई छोड़कर अन्य कोई काम कर* रहे है।


उत्तराखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल *"ऑपरेशन मुक्ति" टीम* के उप निरीक्षक (वि0श्रेणई) कृपाल सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक *कहानी को स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ फिल्माया* गया। इस कहानी में (काल्पनिक नाम) *चंदर नाम का एक बालक जब लगातार स्कूल जाता* है, तो वह अपनी क्लास में *बहुत होशियार* होता है। जैसे-जैसे चंदर अपने *पिता के काम में हाथ बटाने* लगता है। वैसे- वैसे चंदर अपनी *क्लास के और बालकों से पढ़ाई में काफी पिछड़* जाता है। चंदर के पिताजी अब अपना सारा काम चंदर से ही कराते एवं खुद अपनी *रिश्तेदारियों में घूमते* रहते है। चंदर के काफी दिनों तक *स्कूल न आने के कारण उसका नाम स्कूल से कट* जाता है। उत्तराखंड पुलिस के *"ऑपरेशन मुक्ति" अभियान* के तहत बालक चंदर और इनके पिता को *चंदर को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित* करती है। चंदर और *चंदर के पिताजी उत्तराखंड पुलिस की अपील को मान* लेते है और उत्तराखंड पुलिस चंदर का *नाम स्कूल में खुद जाकर जुड़वा* देती है। चंदर फिर से स्कूल में जाकर पढ़ाई करने लगता है। 


*पुलिस टीम:-*

➡️ प्रभारी श्रीमती सुमनलता

➡️ उप निरीक्षक v कृपाल सिंह

➡️ HC योगेंद्र सिंह

➡️ कांस्टेबल मुकेश कुमार

➡️ कांस्टेबल आशीष बिष्ट

➡️ कांस्टेबल सज्जन कुमार

➡️ महिला कांस्टेबल विद्या मेहता




*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top