जनता इंटर कालेज अदालीखाल के प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न

0


 प्रखंड नैनीडांडा ,जनता इंटर कॉलेज अदालीखाल, विकासखंड नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल मे आज प्रबंध समिति का चुनाव हो रहे हैं ,जिसमें लगभग  2600 सौ के लगभग मतदान होना है इसमें 2 प्रत्याशी प्रबंधक दो प्रत्याशी अध्यक्ष दो प्रत्याशी उपाध्यक्ष और जो प्रत्याशी कोषाध्यक्ष के लिए मैदान में है इनका मतदान इन 2600 लोगों के द्वारा होना है और सुबह 10:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था अभी 4:00 बज रहे हैं लंबी लंबी लाइनें लगी है और दूरदराज रामनगर, कोटद्वार, बिरोखाल, थलीसैंण, रिखणीखाल दूरदराज से लोगों ने यहां पर वोट देने आए हुए हैं 25 प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में खड़े हैं अब देखना यह होगा यह चुनाव वोटिंग कब तक हो पाती है और इस चुनाव का रिजल्ट कब घोषित होगा सभी में बड़ा ही उत्सुकता है क्योंकि पहली बार पूरे पौड़ी गढ़वाल में इतने ज्यादा सदस्यों ने अपना  नामांकन इंटर कॉलेज में किया हुआ है और उन्हीं के द्वारा वोटिंग होनी है यहां पर तहसील की पूरी टीम,पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर डटे हुए हैं चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यवस्था बनाई हुई है , रफ्तार है मतदान करने वालों की जो रफ्तार है बहुत कम है घंटों से 200 300 की लंबी कतार बनी हुई है लेकिन मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता है,यह प्रबंध समिति का चुनाव बड़ा आश्चर्य और कौतूहल का विषय बना हुआ है पूरे क्षेत्र में 2600 लोगों के द्वारा मतदान होना है समिति का चुनाव होना है। जिसमें क्षेत्र के स्थानीय  लोगों द्वारा भारी संख्या में लोगों को विद्यालय का प्रबंध समिति का सदस्य बनाया हुआ है और सदस्यों के द्वारा मतदान होना है।

चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य इंटर कालेज किंगोरीखाल श्री राजेंद्र सुंदरियाल जी, प्रधानाचार्य अदालिखाल आशीष देव पांडे ,चुनाव प्रवेक्षक प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल सलडमहादेव नारायण दत्त शर्मा हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top