भारत स्वाभिमान न्यास का दस दिवसीय योग शिविर का आयोजन हल्दूखाता स्थित पेसिफिक वैडिंग प्वाइंट में-
भारत स्वाभिमान न्यास के दस दिवसीय योगशिविर का आयोजन हल्दूखाता स्थित पेसिफिक वेडिंग प्वाइंट मे हो रहा है जिसका उद्घाटन भारत स्वाभिमान न्यास के जिलाध्यक्ष दिनेश जुयाल, जिला कोषाध्यक्ष महेशानन्द, कमल थापा, उषा असवाल, आशा रावत, चन्द्र मोहन द्वारा किया गया।भारत स्वाभिमान न्यास के जिलाध्यक्ष दिनेश जुयाल ने मीडिया को जारी बयान मे बताया कि यह योग शिविर दस दिनों तक जारी रहेगा जिसमें विभिन्न व्याधियों के योग द्वारा उपचार की जानकारी दी जायेगी शिविर का समय शायंकाल 5बजे से 7बजे तक रहेगा। जिसके तहत पेसिफिक वेडिंग प्वाइंट में इंदु नौटियाल द्वारा आयोजित योग शिविर मे लगभग 50 योग साधक और साधिकाओं द्वारा योगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया।आज की योग कक्षा में प्रमुख रूप से डाॅ• समीक्षा मधवाल द्वारा योगिक क्रियाओं की साधकों को जानकारी दी गई तथा उनका अभ्यास कराया गया।





