थानाध्यक्ष धुमाकोट द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध मे दी गई जानकारी

0

 

*थानाध्यक्ष धुमाकोट द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को “Uttarakhand Police App” के सम्बन्ध में दी गयी विस्तृत जानकारी* 


* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल 



यशवन्त सिंह चौहान* ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत *“Uttarakhand Police App”* के सम्बन्ध में *आमजन को जागरूक* करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 07.09.2022 को थनाध्यक्ष *श्री दीपक तिवारी* मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम *चुलसिया, भौन, नलाई, तांदयु, सांगलिया, बिचला, नौनियाखेत*, पंजारा, दिगोली, कुठेल, कसाना मल्ला, जामसैन, *पतगाव, केलधार, मनझेडा एवं परसौली* आदि गाँवों के ग्रामीणों की मीटिंग ली गयी जिसमें सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को *“Uttarakhand Police App”*  की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर बताया कि *जनता की सुविधा को देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने “Uttarakhand Police App”* तैयार किया है। “Uttarakhand Police App” के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चाहे मकान मलिक हो या किराएदार अपने *मोबाइल से ही किरायेदार/घरेलू नौकर/कर्मचारी सत्यापन आवेदन* को सरल तरीके से मात्र अपनी आईडी, फोटो व संबंधित जानकारी के साथ *ऑन लाइन आवेदन* कर पुलिस को भेज सकते हैं। “Uttarakhand Police App” के माध्यम से अब आम जन नागरिक वेब पोर्टल *(नागरिक पोर्टल)* या मोबाइल फोन का उपयोग कर अपने *चोरी हुये वाहनों/गुमशुदा दस्तावेजों आदि की ऑनलाइन रिपोर्ट e-FIR* उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जनपद से घर बैठे ही करा सकते हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए *गौरा शक्ति, यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी के लिए ट्रैफिक आई*, चारधाम और पर्यटन से संबंधित जानकारी के लिए *मेरी यात्रा, नशे से बचाव व उससे संबंधित जानकारी के लिए DRUG ABUSE AWARENESS* को भी इसमें जोड़ा गया है। जिस पर सम्बन्धित व्यक्ति अपने से सम्बन्धित समस्या/शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर, *सोशल मीडिया, सुविधा, वरिष्ठ नागरिक सुविधा* आदि शामिल किए गए हैं जिन पर व्यक्ति *कॉल करके या शिकायत को ऑनलाईन दर्ज* कर सकते हैं। मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि *उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये “Uttarakhand Police App” की सराहना* कर बताया कि भविष्य में यह एप आमजन के लिये बहुत उपयोगी साबित होगा।


*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.com/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top