दल आज दि. 8.9.2022 को उत्तराखंड क्रांति दल एक शोक संगठन के कार्यालय पदमपुर निकट कांवेन्ट स्कूल मे हुई जिसमें भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र सिंह चौहान् का गुजरात मे मंगलवार दि. 6.9..22 हॉस्पिटल मे ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। वक्ताओं द्वारा कहा गया चौहान जी एक मृदुभाषी व सरल व्यकित्व के व्यक्ति थे ।
आज दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्राथना साथ ही उनके शोकाकुल परिवार को ईश्वर से इस दुख सहने कि शाक्ति प्रदान करने की प्राथना की गई इस अवसर पर महेन्द्र सिंह रावत भगवती प्रसाद कण्डवाल पंकज भट्ट, हरीश द्विवेदी जगदीपक सिंह रावत गुलाब सिह हयात सिंह गुसाई, हरीश बहुखण्डी, विनय भटट् आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के स्तम्भ पुरुष कहे जाने वाले नेता महेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वः धीरेन्द्र चौहान एक विनम्र, हंसमुख, तथा मिलनसार व्यक्ति थे तथा राजनीति से इतर सामाजिक कार्यों मे भी वे अग्रणी रहते थे।उन्होनें दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दुख सहने तथा स्वः चौहान की आत्मा को अपने श्रीचरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की। अलग खबर डाटकाॅम।।।।।


