धीरेन्द्र चौहान की अंतिम यात्रा में शामिल हो पूर्व सैनिक सेवा परिषद,पूर्व सैनिक अर्ध सामाजिक संस्था ने दी भावभीनी विदाई
- पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष स्वः धीरेन्द्र चौहान की अंतिम यात्रा में शामिल हो पूर्व सैनिक परिषद, पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक संगठन ने स्वः धीरेन्द्र चौहान को अंतिम विदाई दी।विदित हो को आज स्थानीय मुक्तिधाम में स्वः धीरेन्द्र सिंह चौहान का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।स्वः धीरेन्द्र चौहान की शव यात्रा आज सुबह 9 बजे ध्रुवपुर स्थित उनके आवास से मुक्तिधाम तक पंहुची जिसमें पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक सामाजिक संस्था के साथ ही पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े देश के सम्मानित सैनिक शामिल थे , जिनमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना, कैप्टन श्रीकांत नौगांई,कैप्टन सी•पी• डोबरियाल, कैप्टन दिवाकर लखेड़ा, सूबेदार प्रकाश रावत, एस•एम प्रमोद रावत और पूर्व सैनिक सेवा परिषद के गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रदीप बलूनी, और पूर्व अध्यक्ष आनन्द बल्लभ धिल्डियाल मुख्य रूप से शामिल रहे।इस अवसर पर बोलते हुए कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कहा कि स्वः धीरेन्द्र चौहान अर्धसैनिक बल में बड़े पद पर रहे तथा पूर्व सैनिक तथा अर्ध सैनिकों के प्रति उनके मन मे बेहद सम्मान रहता था तथा उनके निजी आवास ध्रुवपुर में सैनिकों के सम्मान मे आयोजन होता था आज उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक और अर्ध सैनिकों शामिल हुये हैं , कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने स्वः धीरेन्द्र चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कोटद्वार ने एक मृदुभाषी सरल हिर्दय का समाजहितैषी व्यक्ति खो दिया है ईश्वर स्वः चौहान की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे तथा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें


